छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने दी बड़ी खुशखबरी,  साल में तीन बार होंगी 10वीं 12वीं की परीक्षाएं


रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल अब हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी की मुख्य एवं अवसर परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित करेगा. पहली परीक्षा माह अप्रैल में, दूसरी परीक्षा अगस्त में और तीसरी परीक्षा नवम्बर में आयोजित की जाएगी. साल 2024 की पहली परीक्षा अप्रैल की ही तरह जबकि दूसरी और तीसरी परीक्षा में सामान्य, क्रेडिट, आर.टी.डी और अवसर के परीक्षार्थी नियम के मुताबिक शामिल हो सकते हैं.

राज्य ओपन स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि अगस्त 2024 में आयोजित होने वाली दूसरी परीक्षा के लिए सामान्य शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक और 01 जुलाई से 05 जुलाई 2024 तक विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

Related Articles

Back to top button