बलरामपुर

छत्तीसगढ़ से झारखंड को जोड़ने वाली एनएच 343 के चौड़ीकरण की कवायद तेज…

बलरामपुर l छत्तीसगढ़ से झारखंड को जोड़ने वाली एनएच 343 के चौड़ीकरण की कवायद तेज हो गई है..और एनएच 343 पर बसे बलरामपुर जिले के अभ्यारण्य क्षेत्र को छोड़कर राजस्व भूमि पर 4 हजार 552 व वनभूमि पर 14 हजार 551 पेड़ो की कटाई की जानी..वही राजस्व भूमि पर पेड़ो की कटाई शुरू हो गई है!.

बता दे की एनएच 343 छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ती है..एनएच 343 बलरामपुर जिले से होकर गुजरती है..और अंबिकापुर से रामानुजगंज तक लगभग 120 किलोमीटर तक एनएच 343 का चौड़ीकरण कार्य किया जाना है.. जिसके लिए वनभूमि और राजस्व भूमि पर पेड़ो की कटाई शुरू कर दी गई है..वही वनविभाग के अधिकारियों का कहना है..की एक माह के भीतर चिन्हित पेड़ो की कटाई का काम पूरा कर लिया जाएगा..ताकि एनएच चौड़ीकरण का कार्य वर्षा ऋतु के पूर्व शुरू हो सकेगा..वही एनएच में चौड़ीकरण के हो जाने से ब्लैक स्पॉट की संख्या घट जाएगी..और सड़क दुर्घटना के मामलों में गिरावट आएगी!.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button