
बीजापुर l नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम दिया. कुटरु रोड पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया जिसमें 8 जवान शहीद हो गए. एक ड्राइवर की भी जान चली गई. अब सूबे में जवानों की शहादत पर जमकर सियासत हो रही है. बीजापुर नक्सली हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कहां आप 2 या 3 नक्सली को मारते हो और दिनभर गाना गाते हो. यहां हमारे जवान मारे जा रहे हैं. उनको पूरा संरक्षण नहीं मिल रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार पर भड़कते हुए महंत ने कहां कि आप सैनिकों को मरवा रहे हो.
ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि एसयूवी गाड़ी कई मीटर ऊपर उछल गई. जमीन पर करीब 10 फीट गहरा गड्डा भी हो गया था. बताते हैं कि आईईडी काफी पुराना था. जहां IED बिछाई गई थी वहां घास उग गई थी. माना जा रहा है कि नक्सलियों ने मैन्युअली इस हमले को अंजाम दिया है. जहां आईईडी ब्लास्ट हुआ वो काफी कच्ची सड़क है. सूत्रों की मानें तो इस सड़क से पहले एक रोड ओपनिंग पार्टी भी गुजरी थी.
बीजापुर में हुए नक्सली हमले पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी दुख जताया. एक्स पर किए पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है. ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. बस्तर में चल रहे नक्सल अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी.’