चैंपियन ट्रॉफी 2025 मे टीम इण्डिया के ऐलान की देरी की राज, वेटिंग लिस्ट में है दुबई की दो टिकट…….
खेल l बांगलादेश , न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अफगानिस्तान नें अपनी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. सेलेक्शन कमेटी की कप्तान और कोच के साथ मीटिंग हो जाने के बावजूद भी टींम इण्डिया का ऐलान नहीं किया गया है. टीम के पंद्रह खिलाड़ी और 4 स्टैंड बाई खिलाड़ी भी फाइनल कर लिए गए है फिर भी टीम को बंद लिफाफे में रखा गया है. कप्तान रोहित शर्मा अंतिम समय तक इंतजार करने के बाद टीम के ऐलान का अनुरोध किया है.
बड़ी वजह दो मैच विनर गेंदबाजों की फिटनेस है टीम के ऐलान को रोकने के पीछे की जिसके लिए सेलेक्टर्स को फिलहाल टीम को कागज पर रोकने को कहा गया है. सूत्रों की माने तो 11 जनवरी की रात तक टीमों को पहली लिस्ट और 12 जनवरी तक लिस्ट में बदलाव किया जा सकता था . ये आईसीसी इस लिए करता है ताकि वीजा , होटल बुक करने में आसानी हो.
13 नाम तयकर लिए गए है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिन दो नामों को लेकर संशय बना हुआ है वो दोनों ही मैच विनर गेंदबाज है जसप्रीत बुमराह. आपको याद होगा कि पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह को चोट लगी और सिडनी में उनको स्कैन के लिए ले जाया गया . पहले बताया गया कि उनके कमर में खिचाव है पर जिस तरह से उनकी चोट पर लगातार पर्दा डाला जा रहा है उससे बुमराह की चोट की गंभीरता के संकेत मिलते है. कुछ ऐसा ही हाल कुलदीप यादव का है जो बैंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर आफ ऐक्सीलेंस में रिहैब में जुटे हैं और उनकी फिटनेस रिपोर्ट 26 तक आने के आसार है. सूत्रों की माने तो कुलदीप , बुमराह और शमी तीनों के नाम पर सहमति बन चुकी है बस फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार है .