चलिए जानते हैं सर्दियों में गर्म पानी से बाल धोना चाहिए या नहीं…
हेल्थ l अक्सर लोग सर्दियों में गर्म पानी से नहाते हैं गुनगुने पानी से नहाते समय ठंडी कम लगती है और लोग अच्छी तरह और देर तक नहा पाते हैं सर्दियों में गर्म पानी से नहाते समय अक्सर लोग यह उलझन में रहते हैं की क्या उन्हें सिर पर भी गर्म पानी डालना चाहिए या नहीं शैंपू करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करने से नहाते समय व्यक्ति को सिर में ठंड का अनुभव नहीं होता लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तरह गर्म पानी से बाल और सिर धोने से कई नुकसान भी हो सकते हैं सर्दियों में गुनगुना पानी से सिर धोने से कुछ नुकसान भी होते हैं गर्म पानी से जहां सर को धोने से स्कैल्प की स्क्रीन को डैमेज पहुंचना है वही बालों को भी काफी नुकसान होता है अगर आप सर्दियों में शैंपू करते समय गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं तो कई नुकसान भी हो सकते हैं
गर्म पानी से सिर धोने से बाल की जड़ों और बालों के फैटी क्यूटिकल्स को नुकसान हो सकता है यह क्यूटिकल्स बालों की ऊपरी परत को चमक देते हैं उन्हें मजबूत बनाते हैं और टूटने से बचते हैं लेकिन क्यूटिकल्स को जब नुकसान पहुंचता है तो बालों के कमजोर होकर टूटने की समस्या बढ़ जाती है
सर्दियों में नहाते समय ठंडे पानी या गर्म पानी की वजह हल्का गर्म या गुनगुना पानी और बालों को धोने के लिए इस्तेमाल करें
सर्दियों में रोजाना शैंपू करने से बच्चे क्योंकि बार-बार शैंपू करने से बालों का नेचुरल मास्टर खत्म हो जाता है और बाल रुक रूखे सूखे सुख नजर आने लगते हैं