छत्तीसगढ़

CGPSC भर्ती घोटाला: CBI ने पेश की अंतिम चार्जशीट

रायपुर (छत्तीसगढ़) – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) 2021 भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने आज अपनी अंतिम चार्जशीट विशेष अदालत में दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में कुल 29 आरोपियों को नामजद किया गया है, जिसमें तत्कालीन आयोग के अध्यक्ष और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल हैं।

मुख्य आरोपियों में शामिल हैं:

पूर्व CGPSC अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी

पूर्व सचिव जीवन किशोर ध्रुव

परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक

कई अन्य सरकारी अधिकारी और परीक्षा दलाल
(नामों में श्रवण गोयल, सुमित ध्रुव, नितेश सोनवानी, आदि भी शामिल)

चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि

CGPSC 2021 भर्ती प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी और धोखाधड़ी की गई थी।

कुछ अभ्यर्थियों को पेपर पहले से उपलब्ध कराए गए, जिससे उनके चयन को सुनिश्चित किया गया।

आरोपियों ने परीक्षा नियमों और मेरिट को नजरअंदाज कर नियुक्तियाँ तय कीं।

📌 क्या है पूरा मामला?

CGPSC 2021 भर्ती घोटाला उस समय सामने आया था जब परीक्षा परिणाम में टॉप 20 में से 13 अभ्यर्थी अधिकारी/राजनीतिक प्रभाव वाले रिश्तेदारों के नाम पर थे। इस मामले में जांच पहले राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग द्वारा की जा रही थी, लेकिन बाद में यह CBI को सौंपा गया।

CBI ने आरोपों के आधार पर पहले पहले गिरफ्तारी और अब मामले की 400+ पन्नों की चार्जशीट अदालत में पेश कर दी है। इस चार्जशीट में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के अंतर्गत आरोप लगाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button