छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा में बढ़ी लोगो की रुचि l एग्जाम में होगा परिवर्तन…
एंकर- छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की रुचि लोगो मे बढ़ने लगी है। जिसे देखते हुए बोर्ड ने होने वाली एग्जाम में परिवर्तन किया है,छात्रों के हित के लिए साल में तीन बार एग्जाम लेने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा मंत्री ने कुछ महीने पहले ओपन स्कूल की परीक्षा साल में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया। इसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने परीक्षा का प्रारूप भी तैयार कर लीया है। तो वही इस साल से ही तीन बार में परीक्षा आयोजित की जा रही है ताकि छात्र शिक्षा का पूरा लाभ लेकर आगे की पढ़ाई सुचारू रूप से कर सके इसी संदर्भ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर के प्राचार्य ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाओं के नियम में परिवर्तन करते हुए बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो साल में दो बार में परीक्षाएं होती थी वो इस वर्ष से तीन बारियो में एग्जाम होगी जिसमे परीक्षार्थी तीन बार जो कि अप्रैल,अगस्त, नवंबर पर परीक्षाएं दे सकते हैं।