
रायपुर l सीएम साय ने धर्मांतरण पर विदेशी फंडिंग की जताई आशंका
मामले पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने सरकार को घेरा
कहा –
सीएम का बयान हास्यास्पद बयान है,
केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है,
प्रदेश के मुखिया को सोच समझ के कहना चाहिए,
उन्हें बताना चाहिए कितने केस आए, क्या करवाई हुई,
पहले करवाई करने के बाद बताना चाहिए,

ये उनकी जिम्मेदारी है।
विदेशी फंडिंग और धर्मांतरण को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि
कई ऐसे NGO है.. जो NGO के नाम पर विदेशी सहायता लेते हैं..
लेकिन इसका दुरुपयोग होता है..
हेल्थ, एजुकेशन के नाम पर धर्मांतरण का खेल होता है..
जो उचित नहीं है और यह बंद होना चाहिए..