बुद्ध पूर्णिमा पर हरिद्वार में भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम , हर की पौड़ी पर उमड़ा आस्था का सैलाब

बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर हरिद्वार की हर की पौड़ी सहित तमाम गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। देश के कोने-कोने से आए भक्तों ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और पुण्य लाभ अर्जित किया। मान्यता है कि इस दिन गंगाजल में भगवान विष्णु का वास होता है, इसलिए गंगा स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व माना गया है। सुबह से ही गंगा घाटों पर भजन-कीर्तन और धार्मिक आयोजनों का माहौल बना हुआ है।

श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है। नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बुद्ध पूर्णिमा के इस शुभ अवसर पर हरिद्वार एक बार फिर श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम बन गया है।
