अस्पताल में बड़ी लापरवाही: गर्भवती महिला ने फर्श पर दिया बच्चों को जन्म

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के नवानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक रूम में गांव की ही एक गर्भवती महिला ने फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। जहां मितानिन अस्पताल के स्टाफ से डिलीवरी के लिए गुहार लगाती रही। मगर वहां कोई स्टाफ नहीं पहुंचा।
दरसअल जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर नवानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होते ही मितानिन ने अस्पताल में डिलीवरी के लिए पहुंची। लेकिन अस्पताल में कोई स्टाफ नहीं होने पर महिला ने अस्पताल के फर्श पर ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया। लेकिन माँ के गर्भ में नाल फंसे होने की वजह से मां दर्द से तड़पती रही। बावजूद इसके कोई स्टाफ नहीं पहुंचा।
इधर मितानिन गुहार लगाती हुई वीडियो पर भी नजर आ रही है। इस पूरे मामले को लेकर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेके रेलवानी से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि जिसकी सेकेंड शिफ्ट में ड्यूटी करने वाली स्टाफ की अस्पताल आते वक्त सड़क दुर्घटना हो गई। जिसकी वजह से अस्पताल में कोई नहीं था।
वही मीडिया के हस्तक्षेप के बाद प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सोमवार तक एक नए स्टाफ की पोस्टिंग करने की बात कही है। वही अस्पताल प्रबंधन के द्वारा की गई लापरवाही को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही गई है।