छत्तीसगढ़
सड़क हादसे में बीजेपी पार्षद की मौत, बाइक में दोस्त के साथ आ रहे थे देवबलोदा
भिलाई: चरोदा देव बलोदा वार्ड के भाजपा पार्षद ललित यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई. देव बलौदा वार्ड क्रमांक 32 के भाजपा पार्षद ललित यादव अपने दोस्त के साथ बाइक से ग्राम नारधी से देवबलोदा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ. हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि एक्सीडेंट कैसे हुए. रोड पर घायल अवस्था में पार्षद और उसका साथी पड़ा हुआ थी. वहां से गुजर रहे लोगों ने स्थानीय अस्पताल भिजवाया. जहां इलाज के दौरान पार्षद ने दम तोड़ दिया. पाटन पुलिस जांच कर रही है.