Big Breaking: Bhilai में निकलेगा ताजिया जुलूस, Durg Police ने किया रूट डायवर्ट, इन सड़कों से न जाएं, बचेंगे जाम से

मुहर्रम पर भिलाई में निकलने वाले ताजिया जुलूस के लिए दुर्ग पुलिस ने रूट प्लान कर लिया है। पुलिस ने ताजिया निकलने वाले मार्ग में सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जिक्र किया है। साथ ही आम लोगों को असुविधा न हो इसे ध्यान में रखते हुए कई रूट्स को डायवर्ट कर दिया गया है। साथ ही शहरवासियों से तय किए गए समय में टू-व्हीलर्स से लेकर फोर-व्हीलर्स लेकर प्रवेश न करने की अपील भी की जा रही है।
सेंट्रल एवेन्यू और राष्ट्रीय राजमार्ग NH-53 (Central Avenue and National Highway (NH-53)) में होने वाली भीड़ को मद्देनजर रखते हुए जाम से निजात दिलाने वाहन चालकों के लिए एडवायजरी जारी कर दी गई है।
दुर्ग ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात के लिए एडवायजरी जारी कर भारी वाहनों से लेकर गाड़ियों की पार्किंग, वैकल्पिक मार्गों का भी उल्लेख किया गया है। साथ ही वाहन चालकों को कल यानी 17 जुलाई को दोपहर से देर रात फिक्स रूट्स पर न आने की अपील कर रहा है।
साथ ही अति आवश्यक होने पर अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की भी अपील की जा रही है। पुलिस ने का कि बुधवार को शाम चार बजे से रात बारह बजे तक इन रूट्स पर आने से बचे।