बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है. सलमान खान (Salman Khan) ने रविवार रात 9 बजे कलर्स टीवी के इस कार्यक्रम की शुरुआत की है.
मनोरंजन l बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में सबसे पहले टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे की एंट्री हुई. इसके बाद टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा, शहजादा धामी और 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी पहुंचे हैं. इसके साथ ही नेता तजिंदग सिंह बग्गा ने भी एंट्री ले ली है.
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) शो में विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, ऐलिस कौशिक, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, एडवोकेट गुणरत्न, सदावर्ते, रजत दलाल, तंजिंदर सिंह बग्गा, चुम दरांग, शहजादा धामी, अविनाश खान, अविनाश खान शामिल हुए हैं. वहीं पत्नी सारा अरफिन खान, हेमा शर्मा (वायरल आंटी) और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है. ये प्रतियोगी आज से शुरू हो रहे बिग बॉस के चक्रव्यूह में जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम करने की कोशिश करेंगे.
शो की शुरुआत बिग बॉस (Bigg Boss) की कर्कश आवाज के साथ हुई. बिग बॉस ने सबसे पहले शो के 15 साल के इतिहास के बारे में बताया और प्रतियोगियों के भविष्य की झलक भी दी है. बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में अब तक 18 कंटेस्टेंट्स के नाम फाइनल हो चुके हैं. बिग बॉस ने ओपनिंग सेरेमनी में कहा कि कई घर वालों की किस्मत चमकेगी और कई की किस्मत टूटेगी भी.