भाजपा पार्षद डूरेन्द्र साहू समाज की मीटिंग में गाली गलौज का आरोप लगा

राजनांदगांव l राजनांदगांव ग्राम सिंगदई के साहू समाज की मीटिंग में भाजपा पार्षद डूरेन्द्र साहू पर गाली गलौज करने और अपशब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगा साथ ही साथ वार्ड नंबर 45 के पार्षद कौरीनभाटा के पार्षद पर धमकाने का भी आरोप लगा।

सिंगदई के पूर्व पार्षद ने बताया कि वार्ड नंबर 45 के पार्षद डूरेन्द्र साहू के जो पार्षद है को साहू समाज से हटा दिया गया साहू समाज से मांग की है.

सिंगदई साहू समाज की मीटिंग के दौरान उनको कहा गया कि ग्रामीण या शहर के साहू समाज में वह जुड़ जाए ।
और डूरेन्द्र साहू को साहू समाज के सामाजिक दंड से भी मुक्त रखा गया था उसके बाद पार्षद डूरेन्द्र साहू जमकर गाली गलौज किया और अपशब्द का उपयोग किया साहू समाज के सदस्य भरत लाल साहू ने कहा है अगर पार्षद डूरेन्द्र साहू के ऊपर साहू समाज ने कार्यवाही नहीं की तो सिंगदई ग्राम का साहू समाज समाज की होने वाली सभी मीटिंगों का बहिष्कार करेगा
