बाकरगंज में रिहायशी इलाके में घर में माझा बनाते समय हुआ धमाका तीन लोगों की हुई मौत…

उत्तर प्रदेश l उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज में शुक्रवार सुबह एक मांझा फैक्ट्री में हुए धमाके ने तीन लोगों की जान ले ली। इस दर्दनाक हादसे में फैक्ट्री के मालिक अतीक रजा (45) और दो मजदूर सरताज (24) और फैजान की मौत हो गई।

घटना उस समय हुई जब फैक्ट्री में पतंग के मांझे के लिए शीशे की ग्राइंडिंग का काम चल रहा था। अचानक हुए तेज धमाके में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि फैक्ट्री में पतंग के मांझे के निर्माण का कार्य किया जाता था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और धमाके के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
