देश - विदेश

 बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में कैसे बना हत्या का पूरा प्लान;अब तक क्या हुए खुलासे…. 

मुंबई। लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा ली गई है,महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की मुंबई पुलिस अभी इस दावे की पुष्टि नहीं कर रही है। कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा की गई है,पुलिस ने 15 टीमें बनाकर कई कोणों से मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर शनिवार को हत्याकांड के तुरंत बाद स्थानीय लोगों एवं पुलिस द्वारा दबोचे गए दो में से एक आरोपित गुरनैल सिंह को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। दूसरे गिरफ्तार आरोपी धर्मराज कश्यप ने खुद को नाबालिग बताया था, लेकिन ऑसिफिकेशन टेस्ट से साफ हो गया कि वो बालिग है।

  • शनिवार रात मुंबई के बांद्रा (पूर्व) क्षेत्र में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या के तुरंत बाद उनके तीन में से दो हत्यारों को स्थानीय लोगों एवं पुलिस ने दबोच लिया था। जबकि तीसरा आरोपित शिवानंद उर्फ शिवकुमार गौतम भागने में सफल रहा था। क्षेत्र के सीसीटीवी ट्रैक करते हुए पुलिस को शिवानंद मुंबई के पड़ोसी जिले रायगढ़ के पनवेल स्टेशन पर दिखाई दिया है। 
  • पुलिस को शक है कि वहां से वह लंबी दूरी की ट्रेन पकड़कर दूसरे राज्य में भागने का प्रयास कर रहा है। बाबा सिद्दीकी पर छह गोलियां शिवानंद ने ही दागी थीं।  शनिवार रात बाबा सिद्दीकी पर हुई गोलीबारी के तुरंत बाद पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपितों धर्मराज कश्यप एवं गुरनैल सिंह के पास से दो पिस्तौलें एवं 28 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। 
  •  सरकारी वकील ने कोर्ट में कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपितों को पिस्तौलें कौन मुहैया करा रहा था, और उन्हें पैसा किससे मिल रहा था। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button