क्राइम
अमलेश्वर थाना क्षेत्र में प्रार्थना सभा लगाकर लोगों को धर्मांतरित किए जाने का मामला

रायपुर l अमलेश्वर थाना क्षेत्र में प्रार्थना सभा लगाकर लोगों को धर्मांतरित किए जाने का मामला सामने आया था जहाँ कुछ वर्षो से ईसाई समुदाय के द्वारा एक मकान में प्रार्थना सभा के नाम पर अलग अलग जगहों से लोगों को इकठ्ठा कर बपतिस्मा दिया जाता था .

जिसकी सूचना पर बजरंग दल के सदस्यों ने मकान पर लाठी डंडे सहित धावा बोल दिया गया,, स्थानीय पुलिस कों जैसे ही जिसकी सुचना मिली तत्काल दलबल सहित मौके पर पहुंचे और स्थिति कों काबू में किया,,

कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई,, जिसमें से तीन मुख्य लोगों को आरोपी बनाया गया है,, जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है,,,,
