बिज़नेस (Business)व्यापार

बजट से पहले इन शेयरों को खरीदकर लगाया दांव तो बनेंगे बहुत अमीर

अगले सप्ताह 23 जुलाई को मोदी सरकार 3.0 शासन काल का अपना पहला आम बजट पेश करने जा रही है. बजट पर सभी वर्गों निगाहें टिकी हुई हैं. सरकार इस बजट में सभी वर्गों को साधने की कोशिश करेगी, जिसे लेकर सभी अपनी-अपनी उम्मीदें जगाए बैठे हैं. दूसरी तरफ बजट से पहले आपके पास भी शेयर मार्केट से पैसा कमाने का ऑफर है, जो मौका बिल्कुल भी आप हाथ से ना जाने दें.

*बजट से पहले इन शेयरों को खरीदकर लगाया दांव तो बनेंगे बहुत अमीर*

अगर आप शयेर खरीदकर मोटी इनकम प्राप्त करना चाहते हैं तो फिर यह खबर बड़े ही काम की साबित होने वाली है, जिसे लेकर हर किसी के चेहरे पर काफई उत्साह देखने को मिल रहा है. अब रिलायंस सिक्योरिटीज की ओर से 7 शेयरों की एक लिस्ट जारी की गई है, जो हर किसी के लिए किसी तोहफे की तरह साबित हो सकती है.

ब्रोकरेज के मुताबिक, कमाई में बढ़ोतरी और बजट ऐलानों से मिलने वाले संभावित फायदे से ये शेयरर आगामी दिनों अच्छा रिटर्न देने का काम कर सकते हैं. ब्रोकरेज की मानें तो शेयर आगे चलकर 15 से 22 प्रतिशत तक का रिटर्न देने का काम कर सकते हैं, जो किसी बड़े तोहफे की naga788 तरह होंगे.ब्रोकरेज के मुताबिक, कमाई में बढ़ोतरी और बजट ऐलानों से मिलने वाले संभावित फायदे से ये शेयरर आगामी दिनों अच्छा रिटर्न देने का काम कर सकते हैं. ब्रोकरेज की मानें तो शेयर आगे चलकर 15 से 22 प्रतिशत तक का रिटर्न देने का काम कर सकते हैं, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होंगे.

बजट से पहले इन शेयरों को खरीदकर लगाया दांव तो बनेंगे बहुत अमीर

लर्सन एंड टुब्रो पर जानिए ताजा अपडेट

रिलायंस सिक्योरिटीज की मानें तो इस शेयर को 4,200 रुपये के लक्ष्य प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी गई है. ब्रोकरेज ने बताया कि कंपनी अपनी बेहतर कनेक्शन और बेहतर कस्टमर एडवांसेज के माध्यम वर्किंग कमेट को घटाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. वित्तीय साल 2024 में कम अंतर के बावजूद कंपनी अपने रिटर्न इक्विटी को 2.70 फीसदी तक बढ़ाने में सफल भी रही थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button