क्राइमछत्तीसगढ़

 अम्बिकापुर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार बलात्कार के मामले को रफा-दफा करने के बदले 61 लाख रुपए की मांग करने के मामले में 

अम्बिकापुर  l  एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया अम्बिकापुर पुलिस ने ,बलात्कार के मामले को रफा-दफा करने के बदले 61 लाख रुपए की मांग करने के मामले में बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला के द्वारा पहले 5 लाख रुपए लेने के बाद दूसरी किस्त 5 लाख रुपए लेने के दौरान पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. ये पूरा मामला बलात्कार से जुड़े पुराने मामले का है, इस बारे में पुलिस ने बताया कि पीड़ित सुभाष चन्द्र अग्रवाल निवासी मोवा लक्जेवरा बिल्डिंग थाना मोवा जिला रायपुर का रहने वाला है. उसके खिलाफ दो महीने पहले मैनपाट के रिसॉर्ट में एक महिला के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ था.

इसी मामले के तहत सुभाष अग्रवाल के द्वारा 25 दिसंबर 24 कों थाना कोतवाली अम्बिकापुर आकर सूचना दिया कि संतोष विश्वकर्मा पूर्व मे पंजीबद्ध अनाचार के मामले मे राशि वसूल कर केस को खत्म करने की योजना बनायी गयी है. संतोष विश्वकर्मा द्वारा लगातार उससे संपर्क किया जा रहा है, संतोष विश्वकर्मा 22 दिसंबर 2024 को रायपुर आकर उससे मिलकर बातचीत की. बातचीत के दौरान केस ख़त्म करने के लिए 61 लाख रुपए में सौदा तय हुआ, जिसमें से 21 लाख रुपए टोकन मनी मांगी गयी है, उसी राशि को देने के लिए संतोष विश्वकर्मा द्वारा पचास के नोट का आधा हिस्सा फाडकर एक हिस्सा खुद रखा गया और दूसरा हिस्सा उसको दिया. संतोष बोला कि जब आप पैसे देने आओगे तो नोट का दूसरा हिस्सा दिया जाएगा.

उस बैठक में संतोष विश्वकर्मा ने उसको विश्वास दिलाया कि राशि देने के बाद वह विनोद केडिया के पक्ष में बयान देगा. उसने यह भी कहा कि महिला के साथ वह लगातार संपर्क में है. इस सौदे की पूरी जानकारी महिला को है. जैसे ही राशि का भुगतान कर देगा वैसे ही इस मामले से बाहर निकालने के लिए केस आगे बढ़ाया जायगा. चर्चा के अनुसार सुभाष अग्रवाल दिनांक 24 दिसंबर को पैसा देने के लिये रायपुर से अपने ड्रायवर साथी के साथ अम्बिकापुर आया और अपने एक रिश्तेदार के साथ नए गमछे में 5 लाख रूपये रकम लेकर संतोष विश्वकर्मा के द्वारा बतायी जगह अम्बिकापुर कोर्ट के पीछे गये वहां कार में संतोष और उक्त महिला भी थी, उन्हीं के साथ एक स्कूटी में उनके साथ दो लोग थे. इसके बाद 5 लाख रुपये संतोष को दे दिया, उसके बाद और पैसा बैग में लाकर देने के लिए बोला गया.

इस पूरे मामले की जानकारी सुभाष अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को दे दी थी, जिसके तहत पहले से ही पुलिस के जवान मौके पर सिविल ड्रेस में मौजूद थे. जैसे ही सुभाष ने उन्हें 5 लाख रुपए दिए उसी दौरान आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर उन्होंने स्वीकार किया कि इसमें वे सभी शामिल हैं. आरोपियों के कब्जे से  05 लाख रुपए भी बरामद किए गए. आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 913/24 धारा 308(2),308 (7),61(2) बीएनएस का अपराध दर्ज कर गिरफ्त में ले लिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button