छत्तीसगढ़

मयखाने से 20 लाख की लूट….एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बलौदाबाजार: बलौदा बाजार जिले के कटगी के शासकीय शराब दूकान मे बीते 9 अप्रैल को 3 अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने बंदूक की नोक पर 20 लाख नगदी लूट ले गए. इधर लूट के बाद कसडोल पुलिस सीसीटीवी फुटेज क़े आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है. महीनों बीत जाने क़े बाद जब ओड़िसा क़े बड़गड़ में एक बैंक में डकैती में 2 आरोपियों को ओड़िशा पुलिस ने गिफ्तार किया. जिसके बाद आरोपियों के फोटो को सीसीटीवी फुटेज से मिलाया गया है। जिसकी पहचान अमित दास क़े रूप में हुई हैं।

कसडोल पुलिस ने बड़गढ़ जाकर जब आरोपी से पूछताछ कि तो उसने लूट की बात कबूल कर ली. जिसको आज कसडोल थाने लेकर न्यायालय में पेश किया गया. आपको बता दे कि आरोपी अमित दास क़े खिलाफ छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में लूट और चोरी क़े 19 मामले दर्ज है और करीब 10 साल कि सजा भी काट चुका है। आरोपी से पुलिस ने 80 हजार नगद और लूट के पहने कपड़े जूते बरामद किया है. बहरहाल इस लूट क़े मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस क़े पकड़ से बाहर है जिसके लिए अलग-अलग टीम बनाकर तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button