बिज़नेस (Business)
आलू की खेती से होगा लाखों का मुनाफा, जानें बुवाई का सही समय!
आलू की खेती का सही समय आ चुका है. किसान भी खेतों में आलू की बुवाई कर रहे हैं. किसान के अनुसार हर साल की तुलना में इस बार आलू की उपज अच्छी होगी और बंपर मुनाफा हो सकता है आलू की बुवाई का सीजन जोरों पर है और किसानों के लिए यह समय अपने खेतों में एक बेहतरीन पैदावार की तैयारी में है. वही। ठंड का मौसम भी आ गया है जिस कारण किसानों को अब बुवाई के बाद अब किसानों को आलू की उपज का इंतजार है.