अल्लू अर्जुन का जमानत के बाद घर पर ग्रैंड वेलकम, पत्नी गले लगते ही हुई इमोशनल, बूढ़ी मां ने उतारी नजर,
मनोरंजन l तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने जमानत के बाद भी एक रात जेल में गुजारी और फिर अगली सुबह-सुबह जेल से बाहर आ गए. जेल से बाहर आते ही वह सबसे पहले अपने पिता के साथ हैदराबाद गीता आर्ट्स पहुंचे, जहां वह कुछ नामी फिल्मी हस्तियों से मिले. यहां से फिर वह अपने घर की ओर रवाना हुए. अल्लू अर्जुन का उनके घर पर फैंस के साथ उनके परिजन भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ‘पुष्पाभाऊ’ घर पहुंचे तो परिवार ने उनका शानदार स्वागत किया. सोशल मीडिया पर परिवार का ये इमोशनल वेलकम वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन ट्रेंड कर रहे हैं. जेल से बाहर आने के बाद उनके फैंस ही नहीं परिवार भी काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के घर पर हुए ग्रैंड वेलकम के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. वीडियो में अल्लू अर्जुन अपने परिवार से मिलते नजर आ रहे हैं. अल्लू अर्जुन को देखते ही उनका बेटा दौड़कर आता है, जिसको वो अपने गले से लगा लेते हैं. तभी उनकी पत्नी आती है और उन्हें प्यार की झप्पी देते हुए इमोनल हो जाती है. फिर एक्टर बेटी को गले से लगाकर प्यार करते हैं. इसके बाद अल्लू परिवार के हर शख्स से गले लगकर मुलाकात कर हैं.
अल्लू अर्जुन की बूढ़ी मां भी बेटे का घर वापस आने का बेसब्री से इंतजार करती दिखाई दी. बेटे के घर आते ही उन्होंने बेटे की बुरी नजर उतारी. अल्लू ने भी मां के पैर छूकर आशीष लिया और फिर मां के साथ ही घर के अंदर गए.
बता दें कि 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के प्रीमियर शो के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 118(1) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था. इसी केस में कल यानी शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार किया था.