आज दूसरा दिन है हुंडई इंडिया के आईपीओ का……

कारोबार l हुंडई इंडिया के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ का आज यानी 16 अक्टूबर को दूसरा दिन है. यह आईपीओ अब तक सिर्फ 18 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. निवेशक इस इश्यू के लिए 17 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे.
कंपनी के शेयर 22 अक्टूबर को बाजार में लिस्ट होंगे. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपये तय किया है. इसके लिए कम से कम 13,720 रुपये की बोली लगानी होगी. कंपनी 27,870 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. आईपीओ के जरिए,हुंडई मोटर इंडिया का यह इश्यू भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बन सकता है. अभी तक यह उपलब्धि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नाम है, जो 2022 में 21,000 करोड़ रुपये का IPO लेकर आई है.
IPO के तहत नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे, बल्कि कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 14.22 करोड़ मौजूदा शेयर बेचेंगे. कंपनी के मुताबिक, 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 14.22 करोड़ इक्विटी शेयर भारतीय शेयर बाजारों में लिस्ट किए जाएंगे.