मेला शुरू होने से पहले भालू का आतंक, दुकानदार पर हमला, क्षेत्र में दहशत

कांकेर/ मेला के शुभारंभ से पहले ही क्षेत्र में भालू के आतंक से हड़कंप मच गया। तड़के सुबह मेला परिसर में दुकान लगाने पहुंचे एक दुकानदार पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। हमले में दुकानदार को कमर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घायल दुकानदार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुबह-सुबह हुआ हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तड़के सुबह जब दुकानदार मेला परिसर में दुकान सजाने की तैयारी कर रहा था, तभी झाड़ियों की ओर से आए भालू ने उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और अन्य दुकानदार जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
दुकानदारों में दहशत का माहौल
घटना के बाद मेला में दुकान लगाने पहुंचे अन्य दुकानदारों में भारी दहशत फैल गई है। दुकानदारों का कहना है कि भालू की मौजूदगी से न सिर्फ व्यापारियों, बल्कि मेला देखने आने वाले आम नागरिकों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।
वन विभाग और प्रशासन से कार्रवाई की मांग
दुकानदारों ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि
मेला क्षेत्र में तत्काल गश्त बढ़ाई जाए,
भालू को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए,
और मेला परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं,
ताकि व्यापारी निश्चिंत होकर दुकानें लगा सकें और आम लोग सुरक्षित रूप से मेला का आनंद ले सकें।



