नए साल में कांग्रेस का संगठन विस्तार | पंचायत स्तर तक गठन की शुरुआत

साल के पहले दिन कांग्रेस का बड़ा कदम सामने आया है। आज से ही पूरे प्रदेश में पंचायत कांग्रेस कमेटी के गठन की शुरुआत हो रही है। जिला, ब्लॉक, के बाद अब वार्ड और पंचायत तक कांग्रेस का विस्तार होगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पंचायत कमेटी गठन कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।मामले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा है कि हमने बहुत महत्वपूर्ण प्रोग्राम बनाया है। गांव स्तर तक, वार्ड स्तर तक कांग्रेस का संगठन गठित हो। उद्देश्य- हम बीजेपी की नफरत से लड़ेंगे। नए वर्ष में हम शुरू कर रहे हैं। 5 जनवरी से पूरे प्रदेश में यह एक साथ चालू होगा। कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी को निर्देश दिया है। सबको एक साथ 5 तारीख से ग्राम पंचायत स्तर पर गठन शुरू करें। हम 20 फरवरी से पहले इसे पूरा करेंगे।कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर हुज़ूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि कांग्रेस आज हुजूर विधानसभा में से शुरुआत कर रही है उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कांग्रेस जैसी चल रही है अच्छी चल रही है अंग्रेजी नव वर्ष की उनको शुभकामनाएं हों कांग्रेस का सृजन हो या विसर्जन हो उनको मुबारक हो।


