
दुर्ग l दुर्ग पुलिस ने एक 20 वर्षीय युवक राजकुमार यादव के अन्धे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है,, लूटपाट का विरोध करने पर डूण्डेरा मोरिद रोड, उत्ई में कुछ युवकों द्वारा इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था,, आरोपी युवकों द्वारा साजिश रच कर सुनसान रास्तों पर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था,,

आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस टीम ने 150 सीसीटीवी कैमरों के फूटेज एवं 1500 मोबाईल के टॉवर लोकेशन खंगाले तब कहीं जा कर आरोपियों तक पहुंच पाई,, पकड़े गए आरोपियों में एक अपचारी बालक सहित चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज कर इनकी हिस्ट्री भी निकाली जा रही है,, दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं,, जिनकी खोज में उतई पुलिस जुट गई है,,,,,,