ऑपरेशन सिंदूर की वजह से ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज का मेकर्स का बड़ा फैसला,

देश में हाल की घटनाओं और सेफटी को देखते हुए, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने एक बड़ा फैसला लिया है.उनकी आने वाली फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ जो की 9 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली थी, अब पूरे देश में 16 मई को सीधे प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान था, लेकिन वर्तमान माहौल को देखते हुए मेकर्स ने ये जिम्मेदार कदम उठाया है.

हम सब इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड थे. एक साथ हंसने, तालियां बजाने और सिनेमाघर में जश्न मनाने की उम्मीद थी. लेकिन जब बात देश की सेफ्टी और लोगों की भलाई की हो, तो इच्छाओं से ऊपर उठना जरूरी होता है. मेकर्स ने बिल्कुल सही कहा – ‘राष्ट्र की भावना पहले आती है.’ ऐसे वक्त में ये फैसला केवल समझदारी ही नहीं, बल्कि एक सही सोच को दर्शाता है.
हालांकि फिल्म थिएटर में नहीं आएगी, लेकिन इसका मनोरंजन अब भी बरकरार रहेगा.‘भूल चूक माफ’ एक हल्की-फुल्की, दिल को छूने वाली फैमिली एंटरटेनिंग स्टोरी है, जिसमें रिश्तों, प्यार और इंसानी कमियों को खूबसूरती से दिखाया गया है. अब आप इसे अपने परिवार के साथ घर पर ही देख सकते हैं, वो भी बिना किसी भीड़भाड़ के.