न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंक का कहर..

महिलाओं-बच्चों सहित 28 निर्दोषों की हत्या ,केवलारी में फूटा गुस्सा! मस्जिद कमेटी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई की मांग.

“अब चुप नहीं बैठेंगे” – मुस्लिम समाज का साफ संदेश, आतंकी ठिकानों पर सीधा प्रहार करें सरकार ,भारत माता के वीर नागरिकों की शहादत पर देश में उबाल, केवलारी से गूंजा राष्ट्रवाद


“जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला… एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर गया। महिलाओं और बच्चों सहित 28 मासूमों को गोलियों से छलनी कर दिया गया! और अब… देशभर में उबाल है। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी से भी राष्ट्रव्यापी आक्रोश की आग भड़क चुकी है।


मुस्लिम समुदाय के अनजुमन रहमानी मस्जिद कमेटी ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर आतंक के खिलाफ आर-पार की लड़ाई की मांग की है।
“22 अप्रैल को कश्मीर घाटी का पहलगाम फिर दहशत के साए में आ गया। नापाक आतंकियों ने 28 निर्दोषों को मौत के घाट उतार दिया।
इस खूनी खेल के विरोध में अब पूरे देश के साथ-साथ केवलारी का मुस्लिम समाज भी खुलकर सामने आ गया है।”

“अनजुमन रहमानी मस्जिद कमेटी केवलारी ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक से भी आगे की कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में 5 मांगें रखी गईं — आतंकियों का खात्मा, उनकी मदद करने वालों की गिरफ्तारी, सीमाओं पर सख्ती, देशद्रोही तत्वों की पहचान और पर्यटन स्थलों की विशेष सुरक्षा।”

“केवलारी से उठी आवाज अब देशभर में गूंज रही है। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की इस पुकार को सरकार नजरअंदाज नहीं कर सकती। क्योंकि अब सिर्फ आंख नहीं, हाथ उठने का वक्त है… भारत अब और चुप नहीं बैठेगा।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button