मुरादाबाद में धरने पर बैठीं आशा वर्कर्स बोलीं-बीसीपीएम हमें गालियां देती है उसे हटाओ वरना हम काम नहीं करेंगे….

उत्तर प्रदेश l मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर एक ब्लॉक प्रोग्राम कोर्डिनेटर (BPCM) को हटाने की मांग की है। प्रदर्शन करने पहुंचीं आशा वर्कर्स ने BPCM पर गाली गलौज करने के आरोप लगाए हैं।
उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन की मुरादाबाद इकाई ने कुंदरकी सीएचसी में तैनात बीसीपीएम मीनू कश्यप पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है। आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले बड़ी तादाद में आशा वर्कर्स इकट्ठा होकर शुक्रवार को मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पहुंचीं।

आशा वर्कर्स ने आरोप लगाया कि, मीनू कश्यप भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। आरोप लगाया कि हर वाउचर पर आशा वर्कर्स से पैसा वसूला जाता है। आशा वर्कर्स यूनियन की सचिव नीतू ने कहा कि, पूर्व में हम सभी की और से बीसीपीएम मीनू कश्यप के खिलाफ शिकायत की गई थी। तब एक बार मीनू को हटा भी दिया गया था। लेकिन बाद में अपने रसूख के दम पर मीनू ने फिर से कुंदरकी में ही तैनाती पा ली है।

आशा वर्कर्स की मांग है कि, बीसीपीएम मीनू कश्यप को तत्काल कुंदरकी से हटाया जाए और उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाए। आशा वर्कर्स ने चेतावनी दी है कि यदि बीसीपीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आशा वर्कर्स इसी तरह काम छोड़कर हड़ताल पर रहेंगी और कोई भी सरकारी कार्य मे सहयोग नहीं करेंगी। धरना प्रदर्शन करने वालों में निर्मला नीतू, परवीन जहां, सरताज जहां, अर्चना, मितलेश, मोहिनी आदि शामिल रहीं।