ईद को लेकर अभी से दुकानें और बाजारें पूरी तरह सज चूकी हैं.

भोपाल l रमजान का पाक महीना चल रहा है. कुछ दिन बाद ही मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार ईद आने वाला है. ईद को लेकर अभी से दुकानें और बाजारें पूरी तरह सज चूकी हैं. ईद के खास मौके पर जेल में बंद कैदियों से परिजन मुलाकात करने जाते हैं. इस दिन कैदी अपने परिजनों से खुली मुलाकात करते हैं. लेकिन भोपाल सेंट्रल जेल ने इस बार जेल में बंद कैदियों से परिजनों के खुली मुलाकात पर रोक लगा दी. दरअसल, भोपाल सेंट्रल जेल की तरफ से जेल के दीवार पर एक नोटिस लगाया है. जिसमें लिखा है कि ईद पर होने वाली खुली मुलाकात बंद रहेगी. लेकिन सामान्य मुलाकात दी जाएगी.

बता दें कि हर साल ईद के मौके पर जेल में बंद कैदियों से परिजनों की खुली मुलाकात होती थी. राखी और ईद पर कैदियों से खुली मुलाकात की इजाजत थी. लेकिन इस बार ईद पर होने वाली खुली मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. वहीं, सामान्य मुलाकात पहले की तरह जारी रहेगी. कैदियों से मुलाकात न होने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज का कहना है कि ईद पर खुली मुलाकात रहती थी इस तरह का पोस्टर चस्पा करना भेदभाव है सरकार माहौल खराब करने प्रयास कर रही है मैंने डिजी महोदय को पत्र लिखा है और में एक बार फिर मुलाकात भी करूंगा.