सिरपुर आकर गौरव की अनुभूति हो रही है_ केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत

भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज जिला महासमुंद अंतर्गत स्थित ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थल सिरपुर के दौरे पर रहे। उनके इस दौरे को सिरपुर के पर्यटन और सांस्कृतिक महत्व की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।

इस अवसर पर उनके साथ छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा एवं प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने सिरपुर की ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन किया और संरक्षण एवं विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अधिकारियों से चर्चा की।
सिरपुर हेलीपैड पर केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत का भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। सांसद महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभास कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
दौरे के दौरान सिरपुर को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर और अधिक सशक्त रूप से स्थापित करने, सुविधाओं के विस्तार तथा विरासत संरक्षण को लेकर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री का यह दौरा सिरपुर के समग्र विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने में नई दिशा देगा।



