छत्तीसगढ़
महामहिम राज्यपाल रमेन डेका का कोरबा दो दिवसीय प्रवास पर रहे….

कोरबा l महामहिम राज्यपाल रमेन डेका का कोरबा कलेक्ट्रेट परिसर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’वृक्षारोपण समारोह का आयोजन।

राज्यपाल रमेन डेका ने पहली बार कोरबा जिले के प्रवास पर रहे।राज्यपाल ने कोरबा जिले की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरबा जिले का बुका वंडरफुल है, राज्यपाल ने बताया कि मैं कलेक्टर को कहा की बुका को और बेहतर करे ,जिले को और डेवलपमेंट करें।

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कलेक्ट्रेट परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत बादाम के पौधे लगाए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए सभी को अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कलेक्टर अजीत वसंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
