होली पर्व को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर ने कहा है की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे….

भोपाल l होली पर्व को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरी नारायण चारी मिश्र ने कहा है की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे उन्होंने कहा है किसी भी तरह से शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने देंगे।
उन्होंने आगे कहा की जो अपराधी किस्म के लोग हैं उन पर नजर रखी जा रही है उन्हें टारगेट किया गया है और ऐसे लोगों को हम हिरासत में लेंगे साथ ही उन्होंने कहा जो सामवेद इलाके हैं उन इलाकों में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की जाएगी फिर चाहे मंदिर हो मस्जिदों गुरुद्वारा हो या कोई धार्मिक स्थल हो सभी जगह पुलिस तैनात की जाएगी जिससे कहीं कोई उपद्रव ना हो और लोग शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व को मना सकें।

आपको बता दें की होली का जो पर्व है वह शुक्रवार को है और उसी दिन जुम्मे की नमाज है तो ऐसे में राजनीतिक बयान सामने आए हुए थे जिससे माहौल बिगड़ सकता था उसको लेकर भोपाल कमिश्नर ने कहा है कि हम किसी भी तरह से शांति भंग नहीं होने देंगे।