क्रिकेट खेल कर लौट रहे युवक को आधा दर्जन लोगों ने रास्ते से अगवा कर जंगल में बेरहमी से पीटा…

मध्य प्रदेश l पन्ना जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम पुखरा से क्रिकेट खेल कर लौट रहे युवक को आधा दर्जन लोगों के द्वारा रास्ते से अगवा कर जंगल में ले जाकर बेरहमी से पीट-पीट कर अधमरा कर सड़क किनारे फेंकने का मामला सामने आया है।

घायल युवक नामी यादव के भाई मनोज यादब ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 मार्च को मेरा भाई रामजी उर्फ नामी यादव पिता मुन्ना यादव निवासी ग्राम लौलाश ग्राम पुखरा क्रिकेट खेलने गया था, जब वह वापस अपने साथियों के साथ लगभग 4 बजे घर लौट रहा था तब टिकुरहा के पास से लगभग आधा दर्जन लोगों के द्वारा मेरे भाई को रोक कर अपहरण कर लिया गया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई।

तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद साथी खिलाड़ी परिजन और पुलिस युवक की तलाश में जुट गए, रात लगभग 8 बजे घायल युवक पन्ना-अजयगढ़ रोड में छंगेराजा पेट्रोल पंप के पास मरणासन्न हालत में मिला जिसे धरमपुर पुलिस की मदद से अजयगढ़ अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है।
युवक ने बताया कि अपहरणकर्ता उसे खनिया हनुमान मंदिर के पास जंगल में ले गए थे जहां बेरहमी से मारपीट की गई, युवक के शरीर मे दरिंदगी पूर्वक की गई मारपीट के निशान साफ देखे जा रहे हैं। पुलिस ने युवक के बयान लेकर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।