मध्य प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारी कामगार क्रांति आंदोलन के बैनर तले आज प्रदर्शन….

मध्य प्रदेश l मध्य प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारी कामगार क्रांति आंदोलन के बैनर तले आज प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार से हमारी कई मांगे हैं जिन मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है, मूल रूप से उनकी जो मांग है वह 11, 800 मूल वेतन की है और वह उन्हें नहीं मिल रहा है।

उनका कहना है कि हमारे लिए 6 हजार 7 हजार रुपए दिया जाता है और बाकी का वेतन नहीं दिया जाता है। उनका कहना है हमें पूरी वेतन चाहिए साथ ही जिन आउटसोर्स कर्मचारियों को बाहर किया गया है उन्हें वापस लिया जाए और इसमें भर्तियां भी निकलीं जाएं,

जब उनसे पूछा कि आप कांग्रेस कार्यालय के बाहर क्यों बैठे हैं तो उनका कहना है कि हमने कलेक्टर से प्रदर्शन करने की परमिशन मांगी थी मगर उन्हें परमिशन नहीं दी गई जिसके कारण वह कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए । उनका कहना है कि वह बीजेपी कार्यालय के अलावा और भी सरकारी विभाग में जाएंगे और प्रदर्शन करेंगे।
