लालकुआँ गौला खनन व्यवसाईयों ने क्रेशर एसोसिएशन के खिलाफ खोला मोर्चा…

लालकुआँ l लालकुआँ क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक स्टोन क्रेशरों द्वारा निर्धारित खनन रेट से 2 रुपये कम किये जाने के बाद खनन व्यवसाईयों में आक्रोश पनपता जा रहा है जिसके तहत आज गौला खनन वाहन स्वामियों ने बेरीपड़ाव में बैठक करते हुए लालकुआँ क्षेत्र के 16 स्टोन क्रेशरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आन्दोलन किये जाने का निर्णय लिया।

इसके साथ ही बैठक कर आन्दोलन की रणनीति तय करते हुए कल 3 मार्च को विशाल जुलूस प्रदर्शन करते हुए तहसील लालकुआँ में ज्ञापन सौपे जाने का निर्णय लिया गया।

आक्रोशित खनन व्यवसाईयो का कहना है कि अभी एक सप्ताह पूर्व स्टोन क्रेशरों के साथ वाहन स्वामियों के 30 रुपये कुंतल रेट निर्धारित हो गये थे लेकिन फिर से स्टोन क्रेशरों ने मनमानी करते हुए 2 रुपये रेट कम कर दिया जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।