ट्रक बनाने वाली कंपनी EV प्लांट के लिए ₹3500 करोड़ निवेश करेगी,

ऑटोमोबाइल l इस राज्य में पैदा होंगी 4000 से ज्यादा नौकरियां ,महाराष्ट्र में एक कंपनी ने इलेक्ट्रिक ट्रक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए करोड़ों रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है. देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के इस्तेमाल पर काफी ज्यादा फोकस हो रहा है. पैसेंजर व्हीकल से लेकर कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट तक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर काफी फोकस हो रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र में एक कंपनी ने इलेक्ट्रिक ट्रक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए करोड़ों रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है.

लिक्विड नेचुरल गैस (LNG) से चलने वाले ट्रक को बनाने वाली कंपनी ब्लू एनर्जी (Blue Enery) ने इसका ऐलान किया है.लिक्विड नेचुरल गैस (LNG) से चलने वाले ट्रक को बनाने वाली कंपनी ब्लू एनर्जी (Blue Enery) ने इसका ऐलान किया है. कंपनी ने महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक ट्रक बनाने के लिए एक प्लांट तैयार करने के लिए निवेश का ऐलान किया है.
एलएनजीसे चलने वाले ट्रक बनाने वाली कंपनी ब्लू एनर्जी मोटर्स महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक ट्रक विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए 3,500 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है. इससे राज्य में हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा. निवेश से प्रत्यक्ष रूप से रोजगार के 4,000 से अधिक अवसर उत्पन्न होने की संभावना है. ब्लू एनर्जी मोटर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनिरुद्ध भुवालका ने कहा कि हमारा निवेश न केवल उन्नत स्वच्छ परिवहन समाधानों के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में महाराष्ट्र की स्थिति की पुष्टि करेगा, बल्कि रोजगार सृजन तथा आर्थिक वृद्धि में भी योगदान देगा.
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा, दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में घोषित प्रारंभिक समझौते की शर्तों के तहत ब्लू एनर्जी मोटर्स उन्नत इलेक्ट्रिक (ईवी) ट्रकों के लिए एक समर्पित सुविधा स्थापित करेगी. इसमें उन्नत अनुसंधान एवं विकास क्षमताएं, बैटरी-पैक लाइन, मोटर विनिर्माण इकाई होगी और चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे.