एसडीओ की दबंगई! किसान से अभद्रता, कार की डिक्की में बंद करने की कोशिश…

मध्यप्रदेश l सिवनी जिले के केवलारी में सिंचाई विभाग के एसडीओ श्रीराम बघेल का वायरल वीडियो
किसानों के साथ बदसलूकी और धमकी के गंभीर आरोप.
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सिंचाई विभाग के एसडीओ श्रीराम बघेल किसानों से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, वह एक किसान को जबरन कार की डिक्की में बंद करने की कोशिश करते भी दिख रहे हैं। मामला केवलारी के मलारी ग्राम का है, जहाँ किसानों ने नहर का गेट खुद खोलने की शिकायत की थी। इसके बाद एसडीओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फिर जो हुआ, वो आपको चौंका देगा!

“वीडियो में साफ दिख रहा है कि एसडीओ श्रीराम बघेल किसानों से न सिर्फ अभद्र भाषा में बात कर रहे हैं, बल्कि एक किसान को धमकाते हुए जबरदस्ती कार की डिक्की में बंद करने की कोशिश भी कर रहे हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने अपनी पद की शक्ति का दुरुपयोग किया और उन्हें डराने की कोशिश की।

“हैरानी की बात यह है कि इस पूरे मामले की गंभीरता के बावजूद अब तक किसी भी किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। दूसरी ओर, सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।”

“ये वीडियो एक बार फिर बेलगाम अफसरशाही की पोल खोलता है। किसानों की मांग है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी अधिकारी के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाए। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।