देश - विदेशन्यूज़
अमेरिका से भारतीय प्रवासियों के निष्कासन पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयानबोले

रायपुर l कल हमारे देश के लिए सबसे बड़ा शर्मनाक दिन रहा,
अमेरिका में हमारे अप्रवासी भारतीयों को बेड़ियों से जकड़ कर
खुद के विमान से भारत लाया गया,

प्रधानमंत्री का कुछ नहीं बोलना सबसे ज्यादा दुर्भयजनक है,
आखिर अमेरिका के सेना के विमान को यहां उतरने का अनुमति क्यों दिया गया,
प्रदेश कांग्रेस इसका विरोध करती है,

इसको सामान्य घटना कहना सरकार की नाकामी है,
प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस मुद्दे पर सभी जिलों में करेगी प्रेस वार्ता,