भगवान विष्णु से जुड़ा हुआ है महाकुंभ में शामिल किन्नर अखाड़े का रहस्य

प्रयागराज l 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है इस महाकुंभ में अब तक करोड़ों लोगों ने स्नान कर चुके हैं ,यहां साधु संतों की आस्था और श्रद्धा गदगद कर देती है, प्रयागराज महाकुंभ में रोज लाखों की संख्या में संगम में डुबकी लगाते हैं.

यहां भक्तों की भारी तादाद देखने को मिलती है, लोगों के बीच किन्नर अखाड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है श्रद्धालु उनके पास जाकर आशीर्वाद लेते हैं किन्नर अखाड़ा से जुड़े महंतों ने बताया कि महाकुंभ में हमारा किन्नर समाज ,किन्नर अखाड़ा ,सनातन धर्म के साथ एकजुट है ,किन्नर अखाड़े की एक खास विशेष बात है यह सनातन धर्म का पालन करता है किन्नर महंत ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रयागराज में लोगों के लिए की गई व्यवस्था का सराहना करते हैं जिन समाज ने ,किन्नर को ठुकराया आज उन्ही समाज के लोग हमसे आशीर्वाद लेने आते हैं.

महाकुंभ के किन्नर अखाड़े से एक महंत ने कहा कि अगर मैं कोई कहानी सुनाऊ तो वह कुछ इस तरह होगी जब अमृत के लिए देवताओं और दानवों में लड़ाई हुई थी तब भी भगवान विष्णु को मोहनी का रूप धारण करना पड़ा था और यही मोहनी आज यहां विराजमान है.किन्नर महंत ने कहा हमें जिन्हें यह जन्म का आशीर्वाद मिला है सौभाग्यशाली है.