कांग्रेस की कर्नाटक वाली चाल, क्या प्यारी दीदी योजना दिल्ली में कर पाएगी कमाल?

दिल्ली l कांग्रेस ने कर्नाटक वाली चाल चलकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों को बैकफुट पर ला दिया है. कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव से ठीक पहले एक ऐसा मास्टर स्ट्रोक खेला है, जिससे अरविंद केजरीवाल और बीजेपी दोनों की रणनीति तहस-नहस हो सकती है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की पहली गारंटी ‘प्यारी दीदी योजना’ लॉन्च की है. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इस स्कीम को लॉन्च करते हुए बीजेपी और ‘आप’ पर जोरदार हमला बोला है. शिवकुमार ने कहा, ‘ जिस तरह हमलोगों ने कर्नाटक में वादा निभाया उसी तरह दिल्ली में भी वादा निभाएंगे. आने वाले दिनों में ‘प्यारी दीदी योजना’ के जरिए कांग्रेस दिल्ली चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी. दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में इस योजना को मंजूरी मिलेगी.’
केजरीवाल सरकार हर महीने 1000 रुपये दे रही है दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को,आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों ही इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपया कर दिया था. केजरीवाल ने कहा था कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मुख्यमंत्री सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये सीधे खाते में भेजे जाएंगे.आंध्र प्रदेश और झारखंड में भी महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिल रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में लाडली बहना, मैया सम्मान योजनाओं के नाम से महिलाओं के खाते में 2100 से 2500 रुपये दिए जा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली कांग्रेस ने 2500 रुपये देने का ऐलान कर केजरीवाल के 2100 रुपये देने वाली योजना से बाजी मार लिया है. कांग्रेस ने नहले पर दहला फेंककर केजरीवाल और बीजेपी दोनों को बेकफुट पर ला दिया है.
दिल्ली की जनता को कांग्रेस ने विश्वास दिलाने के लिए ही इस स्कीम को कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की मौजूदगी में लॉन्च किया. ताकि, दिल्ली की जनता को पता लगे कि कांग्रेस जो बोलती है वह करती है. क्योंकि, इसी तरह की योजना कर्नाटक में लॉन्च होने पर काफी बवाल मचा था. विपक्षी पार्टियां तब कांग्रेस पर आरोप लगा रही थी कि इस तरह की योजना सतह पर लागू हो ही नहीं सकती है. लेकिन, एक साल बाद भी यह योजना कर्नाटक में चल रही है. शिवकुमार ने भी कहा कि कर्नाटक में महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है. दिल्ली में सत्ता में आएगी तो पहली कैबिनेट में यह योजना लागू करेंगे. मध्यप्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में हमारी योजना को बीजेपी कॉपी कर रही है.