स्पैम मैसेज अब नहीं करेगा परेशान, ट्राई ने कर दिया है इंतजाम
टेक्नोलॉजी l आप स्पैम मैसेज से परेशान रहते हैं तो अब आपकी इस परेशानी का हल ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने निकाल लिया है. ट्राई ने कहा है कि सभी कमर्शियल एसएमएस को ट्रेस करने के लिए उसने एक खास फ्रेमवर्क बनाया है. ट्राई का ये नया फ्रेमवर्क एक सुरक्षित और स्पैम-फ्री मैसेजिंग इकोसिस्टम तैयार करने में मदद करेगा.
इस फ्रेमवर्क के तहत सभी प्रमुख संस्थाओं (पीई) जैसे कि बिजनेस, बैंक और सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ उनके टेलीमार्केटर्स (टीएम) को ब्लॉकचेन-आधारित डिस्ट्रीब्यूटिड लेजर टेक्नोलॉजी (डीएलटी) के माध्यम से अपने एसएमएस ट्रांसमिशन पाथ की घोषणा करनी होगी और इसके साथ ही पंजीकरण करना आवश्यक होगा.
ट्राई ने कहा कि चेन डिक्लेरेशन और बाइडिंग प्रोसेस से हर मैसेज को एंडटूएंड ट्रेस करना संभव होगा. इससे आसानी से डेटा सुरक्षा से समझौता या एसएमएस वितरण में देरी किए बिना पता लगा सकते हैं कि मैसेज कहां से भेजा गया है और किसे डिलीवर हुआ है.