हेल्थ (Health)

सर्दियों में बढ़ जाती है आंखों की ये समस्या, प्रदूषण और ठंड में आंखों को यूं रखें हेल्दी

हेल्थ l  सर्दियों में ड्राई आइज सिंड्रोम का रिस्क (Dry Eyes Syndrome) भी बढ़ जाता है। इस सिंड्रोम में लोगों को आंखों में तेज दर्द, आंखों से पानी आने, आंखें लाल हो जाना और आंखों में चुभन जैसी परेशानियां (Symptoms of Dry Eye Syndrome)  हो सकती हैं। अगर आपको सर्दियों में ये समस्याएं महसूस होती हैं तो आपको अपना आई चेकअप करने चाहिए। अगर आपको ड्राई आई सिंड्रोम होगा तो आप समय पर उसका इलाज करा सकते हैं।

सर्दियों में हवा में नमी (moisture in eyes) कम होने लगती है। इससे आंखों में ड्राइनेस (dryness in eyes) बढ़ने लगती है। तापमान गिरने और ठंड बढ़ जाने पर ड्राई आई सिंड्रोम की समस्यागम्भीर हो जाती है और इससे आपकी आंखों अन्य कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। ऐसे में आंखों की हेल्थ से जुड़ी किसी भी समस्या को नजरअंदाज करना या इसके लक्षणों की अनदेखी करना नुकसानदायक साबित हो सकता है।

  • कंजंक्टिवाइटिस या आंख आना (Conjuctivities)
  • ब्लेफेराइटिस (blepharitis) जिसमें पलकों में गम्भीर सूजन देखी जाती है।
  • आंखों में सूजन (Swelling in eyes) दिखायी देना.
  • आंखों से पानी आना (Watery eyes) भी सर्दियों में होने वाली एक कॉमन प्रॉब्लम है।
  • आंखों की साफ-सफाई का ध्यान रखें। (Keep your eyes clean)
  • गंदे हाथों से आंखों को छूने (Avoid touching eyes with dirty hands) से बचें।
  • आंखों में कीचड़ या किसी तरह की गंदगी जमा हो तो गर्म पानी में कपड़ा डुबोकर उससे आंखों को पोंछकर(Clean your eyes with warm water) साफ करें।
  • किसी भी तरह की समस्या दिखने पर अपने डॉक्टर को दिखाएं और आंखों का चेकअप कराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button