New Dzire Maruti Suzuki में मिलेगा शानदार माइलेज ,,,,
. कारोबार l लॉन्च से पहले New Dzire Maruti Suzuki कार के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं, इसमें मिलेगा शानदार माइलेज और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. नई Maruti Dzire को भारत में 11 नवंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं इसके संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस.
लुक काफी आकर्षक और स्विफ्ट से अलग होगा. इसमें नई होरिजेंटल स्लैट्स के साथ बड़ी ग्रिल दी गई है, जो स्विफ्ट की हनीकॉम्ब ग्रिल से बिल्कुल अलग दिखती है. इसके फ्रंट में एलईडी यूनिट्स और स्लीक हेडलाइट्स दी गई हैं, जबकि फॉग लैंप्स को नया डिजाइन दिया गया है.कार में क्रोम स्ट्रिप्स, स्टाइलिश Audi-प्रेरित हेडलैम्प्स और एक बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल दिया गया है, जिसमें छह होरिजेंटल स्लैट्स होंगे. साइड प्रोफाइल में नए स्किन्ड पैनल और उभरी हुई शोल्डर लाइन दिखाई देती है. इसके अलॉय व्हील्स को भी नए डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा, जहां हाई वेरिएंट में डायमंड-कट पैटर्न वाले अलॉय व्हील होंगे.. बूट-लिड और रियर बंपर के डिजाइन को हल्का बदलाव मिला है, हालांकि इसके निचले हिस्से में कुछ नए स्टाइलिंग एलिमेंट्स जोड़े गए हैं.
नई Maruti Dzire की कीमत की सटीक जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद है कि यह मौजूदा मॉडल से लगभग 40,000 से 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है. लॉन्च के बाद ही इसकी सही कीमत का खुलासा होगा.