जिओ लेकर आया है जोरदार धमाका,
रिलायंस जियो के पास अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग तरह के रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें महंगे से लेकर सस्ते तक कई प्लान शामिल हैं. जियो की तरफ से एक नया रिचार्ज प्लान लाया जा रहा है. Jio के इस plan को (Jio Recharge Plan Details) आप सिर्फ 101 रुपए में खरीद सकते हैं.
जियो का 101 रिचार्ज plan “True Unlimited Upgrades” के साथ आता है. प्लान खरीदने पर आपको (Jio Recharge Plan Details) अतिरिक्त 6GB डेटा दिया जाता है, जो 4G डेटा साबित होता है. इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा भी मिल सकती है, जब आप जियो ट्रू 5G नेटवर्क से कनेक्ट होंगे.
जियो का यह प्लान तभी एक्टिव होगा, जब आपके पास पहले से कोई एक्टिव प्लान होगा. यानी अगर आपके पास कोई एक्टिव प्लान नहीं है और आप यह प्लान खरीदते हैं, तो आपको इस प्लान का लाभ नहीं मिलेगा.