Housefull 5 की शूटिंग का काउंटडाउन शुरू, 45 दिन और चार देश में होगी शूटिंग ..
मनोरंजन l अक्षय कुमार स्टारर इस मल्टी स्टारर फिल्म की शूटिंग से जुड़ी बड़ी जानकारी मेकर्स की तरफ से दी गई है,चार अलग-अलग देशो में हाउसफुल 5 की शूटिंग का आरंभ शुरू हो गया है, जोकि 45 दिनों तक चलेगा। आइए इस मूवी से जुड़े इस मामले को डिटेल्स में जानते हैं।
आज से हाउसफुल 5 की शूटिंग शुरू हो गई है, एक slot gacor क्रूज पर समंदर के बीच 45 दिनों तक कॉमेडी की पागलपंती जारी रहेगी। जिसका आगाज लंदन से लेकर फ्रांस, स्पेन और यूके तक रहेगा। निर्देशक तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में आपको एंटरटेनमेंट की पूरी गांरटी मिलेगी।
साजिद की तरफ से जो फोटो शेयर की गई है, उसमें लगभग हाउसफुल 5 की पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है। जिनमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान, चंकी पांडे, सौंदर्य शर्मा, जॉनी लीवर, निकेतन धीर, डीनो मोरिया, नरगिस फाखरी, चित्रांग्धा सिंह, सोनम बाजवा, रंजीत और जॉनी लीवर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा संजय दत्त और जैकी श्रॉफ भी हाउसफुल 5 में अहम किरदार में दिखाई देंगे।