Laapataa Ladies की हुई ऑफिशियल एंट्री Oscar Award 2025 में
मनोरंजन l इस बार ऑस्कर अवॉर्ड 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री का एलान कर दिया गया है. इसमें आमिर खान प्रोडक्शन्स में बनी ‘लापता लेडीज’ भी शामिल हो गई है.
किरण राव ने कहा था कि उनका सपना है कि इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड 2025 में एंट्री मिले और अब उनका यह ड्रीम पूरा हो चुका है. लापता लेडीज’ किरण राव (Kiran Rao) की दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है. यह मूवी उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रही है, जिस पर लंबे समय से काम कर रही थीं. वहीं, ‘लापता लेडीज’ naga788 के कारण उन्होंने 13 साल बाद डायरेक्शन के क्षेत्र में हाथ आजमाया. फिल्म देखने वालों ने उनके क्राफ्ट की काफी तारीफ की है.
29 फिल्मों की एक लिस्ट में से ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री चुना है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक कमेटी ने. 29 फिल्मों की लिस्ट में ‘एनिमल’ और ‘आट्टम’ जैसी फिल्में भी शामिल थीं. रिपोर्ट्स के मुताबीक, 5 करोड़ रुपए से कम बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 25 करोड़ रुपए से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया.