ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े अस्पताल का AC फटा, बार्ड के अंदर में मची चीख-पुकार, 1 मरीज की मौत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू का AC फट गया. इस दौरान एक मरीज की बात मौत गई है. ICU के अंदर मौजूद 10 मरीजों को बाहर निकल गया. उन्हें दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया. पेशेंट के अटेंडरों के मुताबिक, घटना सुबह 7 बजे की है. अचानक आईसीयू में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद आईसीयू में लगा AC फट गया. इसके बाद अफरा तफरी का माहौल में मरीजों को शिफ्ट किया गया.
इस दौरान शिवपुरी के एक मरीज की मौत होने का परिजन दावा कर रहे हैं, जबकि डीन ने मरीज के दावे को झुठलाया है. उनका कहना है मरीज शिवपुरी मेडिकल naga788 कॉलेज गंभीर हालत में लाया था. उसका इलाज जारी है और वह वेंटीलेटर पर है. अस्पताल में मौजूद मरीजों के अटेंडर के मुताबिक यह बड़ा घटनाक्रम था. अगर वक्त रहते हुए मरीजों को शिफ्ट नहीं किया गया होता तो बाकी मरीजों की जान पर भी बन सकती थी.