Raipur News: बिस्किट चोरी के आरोप में तालिबानी सजा, पैर में गमछा बांधकर युवक को स्टेशन पर घसीटते हुए ले गए बदमाश
रायपुर: रायपुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक के पैर को गमछे से बांध कर उसे जमीन पर घसीटते हुए ले जाया जा रहा था और स्टेशन पर खड़े लोग तमाशा देख रहे थे। हैरानी की बात तो यह है कि 2 पुलिस वाले भी वहां खड़े थे, उन्होंने भी उन बदमाशों को नहीं रोका। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
गमछे से पैर बांधकर घसीटते हुए ले जा रहे
इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना रायपुर रेलवे स्टेशन की है। वायरल वीडियो में एक युवक के साथ बर्बरता दिख रही है। वीडियो में दिखने वाले लोग आपके और हमारे जैसे ही हैं लेकिन यह लोग इंसान नहीं लग रहे हैं। एक हाथ में डंडा लिए हुए हैं और एक हाथ में गमछे naga788 को रस्सी बनाकर युवक का एक पैर बांधकर खींचते हुए ले जा रहे हैं। खींचते हुए नहीं बल्कि घसीटते हुए ले कर जा रहे हैं। जिसको घसीट कर ले जा रहे हैं उस युवक का नाम मयंक है। वह रायपुर रेलवे स्टेशन पर ऑटो चलाता है। बताया जा रहा है कि उसको जोर की भूख लगी थी तो उसने स्टेशन पर बिस्किट चोरी कर लिया था। उसी के लिए उसको 4 बदमाशों ने बेरहमी से पीटा और पीटने से जब मन नहीं भरा तो सबके सामने गमछे से बांधकर घसीट कर प्लेफॉर्म नंबर 5 से प्लेटफॉर्म नंबर 1 तक ले गए।