मध्यप्रदेश

बाल-बाल बचे सिंधिया, मंच पर थे मौजूद तभी भरभराकर गिरा टेंट; मचा हड़कंप

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक बड़ी खबर आई है। यहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में बारिश से मंच का टेंट गिर गया। मंच का टेंट जब गिरा, तब सिंधिया मंच पर ही मौजूद थे, जिसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे। घटना का वीडियो सामने आया है।

तुरंत बिजली सप्लाई कराई गई बंद 


दरअसल, गुना से चुनाव जीतने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार शिवपुरी आए थे। यहां उन्होंने रोड शो किया। इस दौरान माधव चौक पर सभा भी आयोजित की गई थी। शाम करीब 8 बजे यहां आंधी के साथ तेज बारिश होने लगी। बारिश के बीच सिंधिया मंच पर नेताओं के साथ हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज आंधी के चलते टेंट गिरने लगा, जिससे वहां मौजूद नेताओं और पदाधिकारियों सहित लोगों के बीच हड़कंप मच गया।

केंद्रीय मंत्री को सुरक्षित निकाला गया

टेंट गिरने की घटना के तुरंत बाद सुरक्षा कारणों से बिजली सप्लाई बंद कराई गई। इसके बाद सभा भी स्थगित कर दी गई। मंच पर मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह टेंट को रोक लिया, जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को सुरक्षित वहां से निकाला गया। इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई।

Related Articles

Back to top button